Ind vs Aus 3rd Test: Rishabh Pant Falls 3 Short Of Century, India 4 wicket Down | वनइंडिया हिंदी

2021-01-11 168

Nathan Lyon broke the partnership between Cheteshwar Pujara and Rishabh Pant as he dismissed the latter for 97. Pujara scored his 27th Test fifty after Lunch. Ajinkya Rahane was dismissed in the 2nd over of the day. Nathan Lyon gets the big wicket of Rishabh Pant, who stepped out and then tried to glide, gets a leading edge and it goes to the fielder at square. Pant departs for 97.

सिडनी टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे. ऋषभ पंत को दूसरी पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए प्रोमोट किया गया. खराब फॉर्म से जूझ रहे हनुमा विहारी की जगह ऋषभ पंत को पहले बैटिंग दी गई. ऋषभ पंत ने खुल कर बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया। ऋषभ पंत अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए. ऋषभ पंत को नाथन लियोन ने पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करा दिया. पंत 97 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

#IndvsAus #3rdTest #RishabhPant

Videos similaires